दरभंगा, नवम्बर 6 -- दरभंगा। चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने बुधवार को बिहार व दरभंगा के मतदाताओं से मतदान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए संदेश दिया 'पहले मतदान, फिर जलपान'। डॉ. गुप्ता ने विशेष तौर पर महिलाओं, प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...