किशनगंज, सितम्बर 8 -- किशनगंज। संवाददाता खगड़ा रेड लाइट एरिया के पास रविवार को पुलिस पर हुए हमले की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस की टीम हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।हालांकि जिले में पुलिस पर हमला कोई नया नहीं है।पूर्व में भी कई बार पुलिस पर हमले हो चुके है।इनमें कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।कुछ मामलों में कार्रवाई जारी है। पुलिस पर हमले को लेकर सदर थाना के एक तत्कालीन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार की हत्या भी पिटाई से हो चुकी है।हाल के दिनों में पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने भी किशनगंज पहुंचकर पुलिस पर हमला मामले से संबंधित केसों की समीक्षा की थी।इन मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। वहीं मौके पर पुलिस की टीम समय पर नहीं पहुंचती तो स्थिति ...