बस्ती, मार्च 27 -- बस्ती। 2011 में दुबौलिया थाना खूब सुर्खियों में आया था। उस समय हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पिटाई के बाद मौत की घटना सामने आई थी। 17 मई 2011 को दुबौलिया थाना क्षेत्र के विशुनदास पुर गांव के नागेन्द्र सिंह ऊर्फ झिनकनू पुत्र भगवत सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर लॉकप में रखा था और उनकी मौत हो गई थी। पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पसली टूटने सहित चोट के निशान मिले थे। प्रकरण में तत्कालीन प्रभारी थानेदार छोटकन यादव, कांस्टेवल रघुनाथ व ओम प्रकाश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। जिसमें आजीवन कारावास तक की सजा हुई। छोटकन यादव की तीन वर्ष पूर्व जेल में ही मौत हो चुकी है। जबकि अन्य लोग आरोपी सजा काट रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...