उन्नाव, नवम्बर 27 -- उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने सिविल लाइन कल्याणी मोहल्ला निवासी समर्थ प्रताप सिंह पुत्र रजोल सिंह, आवास-विकास कॉलोनी दही निवासी ज्योतिर्मय सिंह उर्फ अनमोल पुत्र अनिल सिंह, विकास सिंह, रजोल सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक, समर्थ प्रताप सिंह के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में सुलह होने के कुछ दिन बाद से ही समर्थ प्रताप सिंह परिवारवालों को गालीगलौज व जान से मारने धमकी देते थे। 17 नवंबर की शाम सात बजे घर के सामने बाइक से तीनों नामजद आरोपित आए और ईंट-पत्थर चलाते हुए गालियां दीं। इसकी शिकायत घर जाकर की तो आरोपितों ने मारपीट करते हुए साड़ी खींचकर लज्जा भंग करने की कोशिश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...