रामगढ़, अप्रैल 21 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। राकोमयू वेस्ट बोकारो शाखा के चुनाव में हुए वोटिंग के बाद शाम 7 बजे सभी प्रत्याशियों के बीच मतगणना केंद्र में मतदानकर्मियों ने मतों की गिनती शुरू की। पहले बूथ की खुली मतपेटी की गिनती में मोहन महतो एवं योगेंद्र सिंह ग्रुप के प्रत्याशी बड़े अंतर से महेश प्रसाद ग्रुप से बढ़त बनाये हुए हैं। पहले बूथ में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहन महतो को 130 मत, महेश प्रसाद को 59 मत, दीप नारायण को 9 मत मिले। वहीं दूसरे राउंड में मोहन महतो को 154 मत, महेश प्रसाद 63 मत, डीएन मांझी 10 मत, तीसरे राउंड में मोहन महतो को 149 मत, महेश प्रसाद को 64 मत और डीएन मांझी को 8 मत मिले। सचिव पद के प्रत्याशी योगेन्द्र कुमार सिंह को पहले राउंड में 148 मत, धर्मेन्द्र कुमार सिंह को 40 मत, सुरेन्द्र विश्वकर्मा को 5 मत, संजय सिंह को ...