प्रयागराज, जुलाई 3 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। राजेतारा गांव में विजय बहादुर पटेल की हत्या को सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई। देर रात खेत के रास्ते आए हत्यारों ने विजय बहादुर की पत्नी के शौच को जाने के बाद पहले बल्ब को बुझाया फिर उसके बाद कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। हालांकि गोली की आवाज सुनकर मृतक की पत्नी सुमन ने दो हत्यारों को खेत की तरफ भागते हुए देख लिया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। विजय बहादुर पटेल ने राजेतारा चौराहा पर छह कमरे की मार्केट बनाई है। वह पत्नी के साथ बुधवार की रात मार्केट की गैलरी में सो रहा था। उसकी मां रामदेई गांव के पुश्तैनी मकान में थी। मृतक की पत्नी सुमन ने बताया कि घर के पिछले हिस्से में खेत की तरफ रास्ता खुला है। सुमन ने पुलिस को बताया कि रात में गोली मारने के बाद राकेश पटेल ...