अलीगढ़, सितम्बर 8 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति द्वारा पुलिस को दी तहरीर में कहना है कि उसकी बेटी 16 जुलाई को घर से चली गई थी। इस संबंध में बेटे ने गुमशुदगी दर्ज करायी थी। बेटी पांच सितंबर को घर पर लौटी तो उसने बताया कि एक युवक निवासी भरतपुर उसको बहला-फुसला करके शादी करने के लिए ले गया था। अब उसने बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। साथ ही धमकी दी है कि दुबारा लौट कर आई तो जान से मार दूंगा। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव का कहना है कि पीड़िता के पिता के प्रार्थना पत्र पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...