बांदा, मई 18 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा थानाक्षेत्र के गांव आजाद नगर निवासी आलोक कुमार गर्ग के मुताबिक, रात करीब साढ़े आठ बजे बिसंडा रोड निवासी अनूप द्विवेदी ने फोनकर बांदा रोड नहर के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर बिसंडा रोड निवासी रमाकांत द्विवेदी व राजकिशोर द्विवेदी पहले से मौजूद मिले। देखते ही गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। गांव का पप्पू पांडेय ने बीचबचाव किया तो सभी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घटना सीसीटीवी में कैद है। पीड़ित ने सभी आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...