वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। इंटैक वाराणसी चैप्टर द्वारा पेशवा हवेली राजाघाट पर इंटैक के 40 वर्षों की यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। राजा घाट स्थित पेशवा हवेली में आयोजित इस प्रदर्शनी में इंटैक के विभिन्न विभागों द्वारा 40 वर्षों के कार्यों का विवरण 45 पैनलों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सौ से अधिक प्रतियोगियों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी देखने के बाद हर छात्र-छात्रा ने उस पर आधारित एक-एक पेंटिंग बनाई। पेंटिंग बनाने वाले प्रतियोगी कक्षा सात से 10 तक के विद्यार्थी थे। यह सभी पेंटिंग विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकित की जाएगी और उसमें से सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग का चुनाव करके इंटैक वाराणसी चैप्टर द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। विजेता प्रतियोगी तथा विद्यालय ...