वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को काशी में हरित योग अभियान चलाया गया। मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योग के सहयोग से चैतन्य योग सेवा संस्था, पातंजलि योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मैदागिन स्थित कंपनी गार्डन में तीन सौ पौधे लगाए गए। इनमें नीम, पीपल, बरगद, हरसिंगार, नीलकंठ, अश्वगंधा, तुलसी, कनेर, अर्जुन, वट के अलावा विभिन्न आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के पौधे शामिल हैं। पौधरोपण के बाद हरित योग प्रकृति के साथ जुड़ने के लिए योग का अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योगाचार्य डॉ. याज्ञवल्क्य और चैतन्य योग सेवा संस्था के सचिव आशीष टंडन ने कराया। समापन पर सभी ने यह संकल्प किया कि जिन पौधों का रोपण किया है उनका संरक्षण भी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श...