अलीगढ़, नवम्बर 9 -- पहले पिता, फिर पुत्र ने बेची जमीन खैर, संवाददाता। पहले पिता द्वारा बेची जा चुकी जमीन को पुत्र द्वारा दोबारा बैनामा किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। लोहागढ़ निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र अमर सिंह ने बताया कि रसूलपुर निवासी लोका पुत्र चरना ने अपने जीवनकाल में अपनी खेतिहर भूमि उनके पिता अमर सिंह के नाम बैनामा कर दी थी। हालांकि, उस समय राजस्व अभिलेखों में नामांतरण नहीं कराया जा सका था। लोका की मृत्यु के बाद उनके पुत्र जहान सिंह ने कथित रूप से गलत तथ्य प्रस्तुत कर अपने नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज करा लिए और फिर उसी भूमि का दोबारा बैनामा नामजद लोगों के पक्ष में कर दिया। पीड़ित के अनुसार जब उसने इस संबंध में पूछताछ की, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते ...