नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- भारत ने UN यानी संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा है। खबर है कि भारत ने खासतौर से पड़ोसी मुल्क के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान का जिक्र किया है, जिसमें वह आतंकवादियों को पालने की बात स्वीकार करते नजर आ रहे हैं। भारत का कहना है कि इस 'कबूलनामे' से कोई हैरानी नहीं हो रही है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हैं। UN में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने कहा, 'पूरी दुनिया ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को आतंकवादी संगठनों को समर्थन, फंड और ट्रेनिंग देने के पाकिस्तान के इतिहास को स्वीकार करते हुए सुना है। इस कबूलनामे से किसी को कोई हैरत नहीं है और यह पाकिस्तान को दुष्ट राष्ट्र के रूप में दिखाता है, जो वैश्विक स्तर पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा...