अमरोहा, जून 5 -- हसनपुर। पहले पति ने जहर खाया और इसके बाद विवाहिता घर के पीछे पेड़ पर फंदा लगाकर लटक गई। उपचार के बाद पति की हालत में सुधार है जबकि पत्नी आईसीयू में जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। हालांकि, अभी कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक का सोमवार शाम किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ गई। एक निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था कि इसी बीच उसकी पत्नी घर के पीछे पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर लटक गई। गनीमत रही कि परिजनों की उस पर नजर पड़ गई। आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। परिजनों के मुताबिक पाकबड़ा क...