बांदा, मई 21 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनगंज निवासी नफीस खान के मुताबिक, छावनी मोहल्ला में चश्मे की दुकान है। दोपहर को दुकान पर था। सीसीटीवी लगवा रहा था। उसी समय अचानक खुर्शीद, उसका भाई मुफीद और हामिद अपने अन्य दो अज्ञात साथियों के साथ आये। ललकारते हुए कहा कि मारो सीसी कैमरा लगवाता है। सभी ने लात घूसों व थप्पड़ों से मारापीटा। दुकान बंद करके घर जाने पर आरोपित करीब 10 बजे डंडा व लोहे की राड लेकर पहुंचे। गालीगलौज की। घर में घुसकर मारापीटा। पत्नी नाजिया बचाने आयी तो खुर्शीद ने उसका गला दबाते हुए जान से मारने की कोशिश की। मुफीद व हामिद ने पत्नी को लात, घूसों थप्पड़ों से मारा। पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...