मुरादाबाद, जुलाई 26 -- कटघर के बुलाबबाड़ी शराब हट्टी के पास हत्याकांड के शिकार हुए शाहनवाज के भाई ने हत्या के पीछे कई कारण बताए हैं। आरोप लगाया कि योजनाबद्ध तरीके से आरोपी सारिक ने उसके भाई शाहनवाज और जुनैद की हत्या की है। पुलिस उसके द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच कर रही है। गलशहीद के बेर वाली आढ़त के पास हरी चुंगो वाली मस्जिद निवासी फईम के अनुसार हत्याकांड का शिकार हुआ शाहनवाज उर्फ बबलू उसका छोटा भाई था। बीते कई साल से वह स्टील व पीतल शीट की कटिंग का काम करता था। बड़ी मस्जिद निवासी सारिक कटिंग के काम का ठेका लेता है। उसने कुछ माह पहले दिल्ली में काम लिया था। जिसके बाद शाहनवाज को साथ लेजाकर कई दिनों तक उससे काम कराया था। बाद में मजदूरी के 45 हजार रुपये रोक रखे थे। करीब डेढ़ माह पहले शाहनवाज घर आ गया। सारिक से पैसे मांगे तो उसने आन...