मऊ, फरवरी 18 -- मऊ, संवाददाता। मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री की परीक्षा जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा के हर पल की मॉनिटरिंग वेब कास्टिंग के जरिए जिला और लखनऊ मुख्यालय से किया जा रहा था। पहले दिन पंजीकृत 3776 में 3083 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि सख्ती के चलते पहले दिन दोनों पालियों में कुल 693 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी साहित्य निकष सिंह समेत उड़न दस्ते ने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। जिले के नौ केन्द्रों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मदरसा बोर्ड की परीक्षा शुरु हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सेकेंड्री की परीक्षा हुयी। पहली पाली की परीक्षा में कुल 2633 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें प्र...