मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हु। पहले दिन परीक्षा की दोनों पालियों में 3982 अभ्यर्थियों ने इम्तिहान छोड़ा। दोनों पालियों में 25 परीक्षा केंद्र पर कुल 21600 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। इनमें 17618 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलत होकर नौकरी पाने के लिए सवालों से जूझते रहे। इससे पहले सुबह परीक्षा केंद्रों पर पहुंचते ही गहन तलाशी के बाद परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर लंबी लाइन लगी रही। केंद्र के अंदर प्रवेश करते ही गेट बंद कर दिया गया। अंदर परीक्षार्थियों के बैग, मोबाइल जमा कराने के बाद परीक्षा कक्ष में जाने की इजाजत दी गई। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने संयुक्त...