बागेश्वर, नवम्बर 28 -- बीडी पांडे कैंपस में निशुल्क पुस्तक मेले का आयोजन किया, जहां छात्रों को विश्वविद्यालय स्तर की महत्वपूर्ण पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर उनकी शैक्षणिक क्षमता को मजबूत करना और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग प्रदान करना है। पहले दिन 2608 पुस्तकों का विरतण किया। दो दिन तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में पुस्तक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक छात्र को अपना पहचानपत्र साथ लाना अनिवार्य है। पहचान के लिए आधार कार्ड अथवा कोई अन्य वैध पहचानपत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। पुस्तक मेले का शुभारंभ कैंपस के निदेशक कमल किशोर ने किया। उन्होंने बताया कि यह मेला, विश्वविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने से पूर्व प्रकाश...