गाजीपुर, सितम्बर 6 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले में शनिवार को 19 केंद्रों पर दो पालियों में प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) शांतिपूर्वक हुई। कहीं से भी नकल या किसी अन्य तरह की शिकायत नहीं आई। पहले दिन दोनों पालियों में 23 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसपी डॉ. ईरज राजा ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया और आयोग के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। पीईटी के लिए जिले में कुल 33 हजार 120 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन शनिवार को दोनों पालियों में 16560 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी लेकिन 3825 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 19 परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली में 8280 में 1923 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 8280 परिक्षार्थियों में 1902 अनुपस्...