वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को दुर्गाकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर की गई। अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने किया। अभियान के तहत 19 दिसंबर तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके बाद 22 दिसंबर को विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए बच्चों को खुराक दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभियान के पहले दिन पांच वर्ष तक के 2,83,637 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। जिले में कुल 1,813 बूथ बनाए गए थे, जिनमें शहर के 715 बूथों पर 78,586 और ग्रामीण क्षेत्रों के 1,098 बूथों पर 2,05,051 बच्चों को खुराक दी गई। अभियान के अंतर्गत जनपद में शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के कुल 5,27,562 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया...