प्रयागराज, अगस्त 12 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के हनुमानगंज परिसर में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिनी 'रोजगार महाकुम्भ-2025 का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हर्षिका सिंह और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रोहित रमेश ने किया। पहले दिन 2445 प्रतिभागियों में से 1167 का चयन हुआ। सीडीओ हर्षिका सिंह ने कहा कि यह दिन युवाओं के लिए बेहद अहम है, क्योंकि यहीं से आत्मनिर्भरता की शुरुआत होती है। जब हम ईमानदारी से अपनी काबिलियत सामने रखते हैं, तो सफलता निश्चित है। कुलपति प्रो. रोहित रमेश ने सभी प्रतिभागियों को सफलता की शुभकामनाएं दीं और आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय में ऐसे रोजगारपरक कार्यक्रम आगे भी आयोजित होते रहेंगे। प्रति कुलपति डॉ. एससी तिवारी ने अतिथियों का ...