जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई एकमुस्त समाधान योजना को जिले के दोनों विद्युत वितरण मंडलों में उपभोक्ताओं का अच्छा प्रतिसाद मिला। योजना के पहले ही दिन कुल 1155 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। दोनों वितरण मंडलों को मिलाकर विद्युत विभाग ने पहले दिन विद्युत बिल के बकाए का कुल 63.86 लाख रुपये वसूल किया। अधिकारियों के अनुसार पहले दिन बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं द्वारा बकाया जमा किए। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में वसूली का आंकड़ा और बढ़ेगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने में बड़ी राहत दी जा रही है। इसके लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं और उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...