रांची, जनवरी 29 -- खूंटी, संवाददाता। नगर पंचायत चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही नगर पंचायत क्षेत्र में राजनीतिक हलचल साफ दिखाई देने लगी है। हालांकि नामांकन के पहले दिन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन पत्र की बिक्री नहीं हो सकी, लेकिन वार्ड सदस्य पद के लिए अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। पहले दिन किसी भी पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया गया। 19 वार्डों में 24 अभ्यर्थियों ने खरीदे नामांकन पत्र: जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 19 वार्डों में से वार्ड संख्या 11, 14, 16, 18 और 19 को छोड़कर शेष सभी वार्डों के लिए कुल 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र क्रय किया। इनमें वार्ड संख्या एक से सर्वाधिक पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन प्...