लखनऊ, जून 24 -- यूपी में पहले दस्तक देकर मानसून हल्का पड़ गया। बारिश हो रही है लेकिन कुछ जिलों में सीमित है। अन्य जिलों में छिटपुट बारिश ही हो रही है। इसकी वजह मध्य प्रदेश के ऊपर बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र है। मानसून की आमद से लेकर मंगलवार तक यह यूपी से गुजर रही नम हवा को अपनी ओर खींचता रहा। अब यह कमजोर पड़ चुका है। ऐसे में मौसम विभाग ने 73 जिलों के लिए बिजली गिरने की आशंका के साथ हल्की से सामन्य बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही शामली, मुफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन झांसी, ललितपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। बीते 24 घंटों के दौरान कहीं ज्यादा यानी भारी बारिश दर्ज नहीं की गई। सर्वाधिक वर्षा बरेली में ...