फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 31 -- शमसाबाद, संवाददाता। ढाईघाट गंगा किनारे तटबंध बनाये जाने की मांग को लेकर गंगा बांध संघर्ष मोर्चा की ओर से शुरू किए गए आमरण अनशन में आंदोलनकारियों ने एक स्वर में आवाज उठायी कि पहले तटबंध बनाये जायें फिर वह आंदोलन को खत्म करेंगे। सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने आंदोलनकारियों के बीच में पहुंचकर वार्ता की। पूर्व में जो स्टीमेट तटबंध बनाने के लिए भेजा जा चुका है उसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की। जल्द ही समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस पर आंदोलनकारी तैयार नहीं हुए। उन्हें वापस लौटना पड़ा। सीओ कायमगंज ने भी प्रदर्शनकारियों के पास पहुंचकर धरना प्रदर्शन खत्म करने के लिए कहा पर बात नही बनी। आंदोलनकारी लिखित रूप से बांध निर्माण की मंाग कर रहे हैं। 21 लोग गुरुवार से भूख हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को भूख हड़ताल पर बैठे गुट...