रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- सितारगंज, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य की जनता अब सरकार परिवर्तन का मन बना चुकी है। वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में असफल रही है। कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारी ऊर्जावान हैं और वे जनभावनाओं को समझकर जनादेश कांग्रेस के पक्ष में मोड़ने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश कांग्रेस संगठन जो भी भूमिका तय करेगा, वह उसे निभाने को तैयार हैं, ताकि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन सके। मुस्कराते हुए कहा कि पहले मैं ढोल बजाता था, अब मैं खुद ढोल हूं। गुरुवार को सितारगंज में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सीएम रावत ने राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि गहन मंथन के बाद प्रदेश में नई टीम गठित की गई है, जो आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेगी। रावत ...