लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- संसारपुर। थाना मैलानी के संसारपुर कस्बे में रहने वाले एक 45 वर्षीय युवक ने बुधवार की सुबह पेड़ से लटककर जान दे दी। इसके अलावा युवक के शव के पास से जहर की शीशी बरामद हुई है। आशंका जताई जा रही है कि उसने पहले जहर खाया और फिर फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जाता है मृतक युवक पिछले कई दिनों से घरेलू विवाद के चलते डिप्रेशन में चल रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना मैलानी की संसारपुर चौकी के अंतर्गत राजेपुर निवासी संतोष वर्मा पुत्र रामभरोसे का शव हाइवे के किनारे एक खेत के पेड़ में गमछे से लटका मिला। संतोष बीते कुछ कुछ सालों से संसारपुर कस्बे में रह रहा था। घटनास्थल पर एक जहर की बोतल व उसकी चप्पल पड़ी मिली। अंदाजा लगाया जा रहा...