मैनपुरी, फरवरी 4 -- ग्राम रकरी में जिला पंचायत द्वारा बनाए जा रहे नाले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने एसडीएम से नाले के निर्माण कार्य को मार्ग चौड़ीकरण होने तक रोके जाने की मांग की। एसडीएम ने तहसीलदार को लेखपाल कानूनगो को साथ ले जाकर जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मामले की रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। ग्राम रकरी निवासी एक दर्जन से अधिक ग्र्रामीणों ने एसडीएम से मंगलवार को मुलाकात की। कहा कि उनसे ग्राम रकरी में जिला पंचायत द्वारा बनाए जा रहे नाले के निर्माण कार्य को जनहित में रोके जाने की गुहार लगाई। कहा कि नाला गांव के नक्शे में नहीं है। वैसे भी प्रदेश सरकार ने ग्राम छाछा से लेकर आलीपुर खेड़ा, रकरी, रकरी से संकिसा जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण को शीघ्र शुरू करने की बात कही है। ग्रामीणों ने बता...