कटिहार, मई 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। नागरिक सुरक्षा कोर के द्वारा जिले के 15 स्कूलों में आपदा के दौरान खुद की जान और दूसरों को आपदा से बचाने के तरीकों की जानकारी दी गयी। वहीं आपदा के दौरान घायलों और आसपास के लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए अपनाये गए उपयोगी चीजों के बारे में भी बताया गया। आपदा प्रबंधन के उन पहलुओं पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है। नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डेन अनिल चमरिया ने बताया कि पहले चरण में 15 स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी शुरूआत मंगलवार को एसकेपी विद्या विहार स्कूल से किया गया। दो से तीन घंटे में काम करेंगें। एसबीपी विद्या विहार में आदेश के आलोक में स्वयंसेवकों ने एसबीपी विद्या विहार विद्यालय के सभा प्रांगण में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ...