चम्पावत, जुलाई 22 -- प्रशासन ने पहले चरण के चुनाव की सभी तैयारी पूरी करने का दावा किया है। लोहाघाट और पाटी ब्लॉक में बुधवार को पहले चरण का चुनाव होगा। मंगलवार शाम पांच बजे पंचायत चुनाव का शोर थम गया। लोहाघाट और पाटी ब्लॉक में पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होना है। प्रशासन ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली हैं। सीडीओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.जीएस खाती ने बताया कि पाटी ब्लॉक में मतदान के लिए कुल 97 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि लोहाघाट ब्लॉक में कुल 85 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। हर मतदान दल में एक पीठासीन और चार मतदान अधिकारियों की तैनाती की है। 23 जुलाई को सभी मतदान पार्टियां संबंधित ब्लॉक में रिपोर्ट करेंगी। जिसके बाद टीम निर्धारित बूथ ...