सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- देहात कोतवाली के गांव दाबकी जुनारदार से युवती को अगवा कर निकाह कर लिया। अब उसे तलाक दे दिया। पीड़िता ने इसमें ससुराल पक्ष के लोगों की भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर नौ के खिलाफ देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना देहात कोतवाली के गांव दाबकी जुनारदार की निवासी सायमा पुत्री मेहरबान के मुताबिक करीब छह माह पूर्व भाउपुर निवासी उजैब पुत्र वसीम उसे बहला फुसलाकर घर से अगवा कर लिया था और फिर अपने घर ले जाकर फर्जी निकाहनामा भी करा लिया। विवाहिता का आरोप है कि कुछ समय बाद ही अपने परिजनों के साथ मिलकर पति ने उसे ताने देने और परेशान करना शुरू कर दिया। 21 नवंबर को अपने परिजनों के कहने में आकर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। उसने फोन पर अपने भाई को सूचना दी। जब भाई उसे लेने आया तो उससे भी मारपीट की गई। 112 न...