भागलपुर, नवम्बर 17 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के तरछा गांव में दिलीप यादव घर में पहले तो चोरी किया गया। जब चोरी की घटना को लेकर पीड़ित ने गोराडीह थाना में चोरों के खिलाफ आवेदन दिया तो आरोपियों ने उनके परिवारों के साथ मारपीट कर दी। इस बीच लोगों ने चोरी किए गए कुछ सामान भी बरामद कर लिए। बताया जाता है कि चोर ने जिस व्यक्ति के पास जेवर बेचा था उसका पता लगाकर चांदी के कुछ जेवर बरामद कर लिए। पीड़ित ने बताया कि मैं अपने पिता का इलाज कराने के लिए भागलपुर में था मेरे घर में कोई नहीं था। इसी बीच बीते नौ नवंबर को मेरे घर से बक्सा तोड़कर सोना-चांदी की चोरी कर ली। जिसकी सूचना मैंने गोराडीह पुलिस तथा स्थानीय सरपंच को भी दिया। इसके बाद मुझे पता चला कि चोरी का जेवरात एक जगह बिक्री किया गया है। जिस व्यक्ति के पास जेवर बेचा गया था वहां से आरोपियों की जानकारी ...