आजमगढ़, नवम्बर 30 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में तैयार मछली का बीज (स्पाम) को गैर प्रांत भेजा जा रहा है। मछली पालन के साथ ही जनपद स्पाम तैयार करने का हब बन रहा है। बरदह के असवनिया गांव के निवासी पहले चीनी मिल में नौकरी करते थे। अब लोगों को रोजगार दे रहे हैं। यहां पर 25 तालाब में मछली का बीज और हैचरी में स्पाम तैयार किया जाता है। प्रदेश के साथ ही मध्य प्रेदश, पंजाब और हरियाण में मछली का बीज भेजा जाता है। बरदह थाना क्षेत्र के असवनिया गांव निवासी जगत प्रताप सिंह सठियांच चीनी मिल में नैकरी करते थे। छह माह तक मिल चलती थी। मिल बंद होने पर बेरोजगार हो जाते थे। घर का खर्च चालना मुस्किल था। उन्होंने 2003 मछली पालन का कारोबार चार पोखरे से शुरू किए। उस समय मछली बीज बड़ी मुस्किल से मिलता था। बीज के लिए काफी परेशानी होती थी। आज जगत प्रताप सिंह के बेटे उ...