वाराणसी, जुलाई 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सर्व वैश्य समाज के मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। सर्व वैश्य समाज समिति 20 अगस्त को समारोह आयोजित करेगा। वहीं सर्व वैश्य समाज के दस हजार प्रतिनिधि बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक 6 अगस्त को करेंगे। यह निर्णय समाज की रविवार को लक्सा रोड स्थित मारवाड़ी समाज भवन में हुई बैठक में किया गया। उद्यमी आरके चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि आर्थिक रूप से कमजोर मेधावियों के शिक्षण के लिए समिति विशेष कदम उठाएगी। आरके चौधरी ने कहा कि सर्व वैश्य समाज समिति का उद्देश्य वैश्य वर्ग के सभी घटकों को साथ लेकर चलना एवं सभी के सहयोग से नगर में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों को पूर्णता प्रदान करना है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि प्रति...