दरभंगा, जुलाई 22 -- बिरौल। प्रखंड क्षेत्र में सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था चरम पर देखी गयी। इसे लेकर पश्चिमी क्षेत्र के प्रसिद्ध दर्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए जुटने लगी। दोपहर के बाद सीमावर्ती जिला समस्तीपुर, बेनीपुर एवं बहेड़ी प्रखंड से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने से मंदिर परिसर देर शाम तक हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजमान होता रहा। मंदिर के पुजारी अच्युतानंद गिरी ने बताया कि पहली सोमवारी से डेढ़ गुना से अधिक श्रद्धालुओं ने दूसरी सोमवारी को जलाभिषेक किया है। जिले के कुशेश्वरस्थान के बाद दर्वेश्वर स्थान में ही भक्त जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं। इधर, सुपौल बाजार के मंदिर घाट स्थित शिवालय, पोखराम के कोनी घाट स्थित मतेश्वर नाथ मंदिर, उछटी, बुआरी, साहो, नवटोल, भवानीपुर एवं ...