लखनऊ, मार्च 30 -- एक अप्रैल कई नई व्यवस्थाएं लागू होंगी। टोल की दरें बढ़ जाएंगी तो एसी बसों के किराए में छूट खत्म हो जाएगी। लखनऊ के 28 जगहों पर सड़क किनारे नो पार्किंग प्रभावी हो जाएगी। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली 32 बसों का संचालन बंद हो जाएगा। इनकी जगह नई बसें चलाई जा सकती हैं। 28 नए नो पार्किंग जोन, गाड़ी खड़ी की तो जब्त होगी लखनऊ के 28 नई जगहों को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। एक अप्रैल से यहां वाहन खड़ा होने पर जुर्माना और वाहन जब्त होंगे। ट्रैफिक विभाग ने स्थान पहले ही चिह्नित कर लिए हैं लेकिन लागू एक अप्रैल से होगा। चिन्हित स्थलों पर सड़क के किनारें सफेद पट्टी खंची गई है। पहले से 17 स्थान नो पार्किंग जोन घोषित हैं। यह व्यवस्था लागू हाने के बाद लखनऊ में कुल 45 स्थानों पर नो पार्किंग जोन हो जाएंगे। रोडवेज की एसी बसों में छूट खत्म उप...