लखनऊ, जुलाई 1 -- नाका पुलिस ने पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी कर दुष्कर्म करने के आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवती ने रकाबगंज निवासी राहुल मिश्रा के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। वह और राहुल एक ही कंपनी में काम करते थे। राहुल ने प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर ली। इस बीच युवती को पता चला कि राहुल पहले से शादीशुदा है। विरोध पर राहुल उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा नाका कोतवाली ट्रांसफर हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...