बागपत, जनवरी 28 -- गणतंत्र दिवस पर पहली रोटी गाय के नाम रिक्शा रवाना हुई। इसमें कस्बावासी घर से एक रोटी गौमाता के नाम देंगे। रिक्शा का शुभारम्भ नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने झंडी दिखा कर किया। कहा कि गौमाता के लिए सभी वार्डो में रिक्शा भ्रमण कर रोटी एकत्र करेगी। इसके अलावा पांच कूडा गाडी का भी शुभारम्भ किया गया। ये गाडी गलियों में जाकर लाउडस्पीकर से आवाज लगाएगी। घर में रखे डस्टबिन से लोग गाडियों में कूडा डाल देगें। ईओ हरिलाल पटेल ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र को आदर्श कस्बा बनाने के उददेश्य से कदम उठाए जा रहे है। उन्होंने आमजन से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में पालिका कर्मियों के अलावा प्रबुद्ध कस्बावासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...