बगहा, अगस्त 3 -- बेतिया। अगस्त माह के पहले सप्ताह में 12 घंटे से हो रही लगातार झमाझम वारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जिले के 3.20 लाख हेक्टेयर में लगें धान, मक्का, गन्ने की फसलों को संजीवनी मिली है। जुलाई माह में औसतन 460 एमएम वारिश के विरूद्ध मात्र 20 फीसदी यानि 115 एमएम ही वारिश होने से खरिफ फसलें सुख रही थी।लेकिन अगस्त माह के शुभारंभ में झमाझम वारिश होने से खरिफ फसलों में जान आ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...