खगडि़या, नवम्बर 3 -- खगड़िया, नगर संवाददाता छह नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के 767 मतदान केन्द्र भवन के 1372 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग करने के लिए युवा पूरी तरह से उत्साहित हैं। खासकर जिले के वैसे वोटर जो पहली बार वोटिंग करेंगे। उनलोगों ने मतदान के दिन की काउंटडाउन शुरु कर दिया है। इस वर्ष पहली बार 27 हजार 867 वोटर वोटिंग कर अपने क्षेत्र के विकास करने वालों को चुनेंगे। पांच वर्षों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। बताया जा रहा है कि जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के 27 हजार 867 वोटरों में से 15 हजार 458 पुरुष व 12 हजार 409 महिला वोटर हैं। जबकि 20 से 29 आयु वर्ग के वोटरों की संख्या भी दो लाख 80 हजार 398 है। इसमें से पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 51 हजाार 523...