कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में पहली बार 11 पिंक ऑटो का परमिट देने का फैसला आरटीओ राकेंद्र सिंह ने लिया है। इसके लिए महिलाओं से 20 दिसंबर-2025 तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन वही महिलाएं कर सकेंगी, जिनका लाइसेंस कम से कम एक साल पुराना हो। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में इन आवदेनों पर विचार किया जाएगा। हरी झंडी मिलते ही महिलाओं को ऑटो जारी किए जाएंगे। परमिट मिलने पर करनी होगी 15 दिन की ट्रेनिंग परमिट सेक्शन के सरफराज ने बताया कि जिन महिलाओं के आवेदनों पर परमिट जारी होंगे। उन महिलाओं को रोडवेज ट्रेनिंग सेंटर विकासनगर में 15 दिनों का ड्राइविंग प्रशिक्षण लेना होगा। पिंक ऑटो में महिला साथ परिवार के पुरुष करेंगे सफर परिवहन अफसरों ने बताया कि वैसे तो पिंक ऑटो में सिर्फ महिलाओं को ही सफर की अनुमति होगी। इन ऑटो का कलर भी प...