अररिया, नवम्बर 11 -- अररिया। एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में इस बार पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मंगलवार को मतदान केंद्रों पर सुबह से ही युवाओं की कतारें लगी रहीं। हाथ में वोटर स्लिप और चेहरे पर जोश लिए युवा मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आये। मतदान कर बाहर निकलते ही फर्स्ट टाइम वोटरों के चेहरे पर गर्व और खुशी झलक रही थी। अररिया के छात्र आर्यन कुमार ने कहा पहली बार वोट डालने का अनुभव गर्व से भर देने वाला है। हमारी प्राथमिकता शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और रोजगार के अधिक अवसर हैं। हमें उम्मीद है कि नई सरकार युवाओं के हित में ठोस कदम उठाएगी। वहीं मसकुर नामक मतदाता ने कहा हम बदलाव के लिए मतदान कर रहे हैं। हम युवा चाहते हैं कि राज्य में बेहतर शिक्षा और सुर...