नई दिल्ली, जून 30 -- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और सहयोग को बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए क्वाड देशों-भारत, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के तटरक्षक बलों ने विलमिंगटन घोषणा के तहत पहली बार 'क्वाड समुद्री निगरानी मिशन' शुरू किया है। इसका नाम "क्वाड एट सी शिप ऑब्जर्वर मिशन" है। इस मिशन के तहत प्रत्येक देश की महिला अधिकारी सहित दो अधिकारी अमेरिका के युद्धपोत कटर स्ट्रैटन पर सवार हैं जो अभी गुआम की ओर जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी है। QUAD नेताओं के शिखर सम्मेलन (सितंबर 2024) में अपनाए गए विलमिंगटन घोषणापत्र में निहित यह मिशन, एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक को मजबूत करने के लिए QUAD के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है। बयान में कहा गया है कि यह ...