बगहा, जून 16 -- बेतिया। जैव विविधता पर्षद की ओर से पहली बार जिले में 'पीडीआर अर्थात पीपुल्स डायवर्सिटी रजिस्टर को तैयार किया जाएगा। इसके लिए विभाग के वरीय अधिकारियों ने निर्देश के आलोक में काम शुरु कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए सहायक निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि डाटाबेस तैयार करने के लिए ऐसा पहली बार किया जा रहा है। इसे जारी किया जाएगा। इस रजिस्टर के तैयार हो जाने के बाद मिली कारगर जानकारी के आधार पर बायो डायवर्सिटी के मामले में काम करना और भी आसान हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस पंजी में बिंदुवार कुल 31 प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। डाटा तैयार करने के लिए जिले के सभी पंचायतों के सर्वे करने की भी योजना तैयार की गयाी है। जैव विविधता पर्षद की ओर से इस पंजी को तैयार करने में मदद करने के ...