मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार। बिहार के जलस्रोतों को बचाने के लिए एक नया प्रयोग किया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सूबे के एक-एक जलस्रोत का आंकड़ा और मानचित्र जुटाकर गजेटियर-कम-एटलस ऑफ वॉटर बॉडीज ऑफ बिहार तैयार किया है। अब सरकार की तमाम विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में इस गजेटियर के माध्यम से जलास्रोतों को अक्षुण्ण बनाए रखने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह ने इसकी जानकारी सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को दी है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिदृश्य में जल के महत्व को देखते हुए जल निकायों के प्रबंधन के लिए और उनके वैज्ञानिक आंकड़ों के लिए यह गजेटियर तैयार किया गया है। इस गजेटियर में जिला से लेकर ग्राम स्तर तक के सभी जल निकायों की जानकारी और उससे संबंधित वैज्ञानिक आंकड़े ...