आजमगढ़, जुलाई 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी एफएसटीपी (फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाए जाएंगे। जिले में 6 से 10 केएलडी (किलोलीटर प्रति दिन) क्षमता के दो एफएसटीपी का निर्माण कराया जाना है। इसके निर्माण के लिए करीब एक-एक करोड़ की धनराशि खर्च होगी। शासन के आदेश पर एफएसटीपी के निर्माण के लिए जिला पंचायती राज विभाग भूमि की तलाश कर रहा है। स्वच्छ भारत मिशन दो के तहत जिले की 1811 ग्राम पंचायतों की गंदगी दूर करने के साथ ही शौचालयों के टैंक से निकलने वाले मल को खाद में तब्दील करने के लिए पंचायत राज विभाग की ओर से जिले में दो एफएसटीपी का निर्माण कराया जाना है। 6 से 10 केएलडी के एफएसटीपी के निर्माण के लिए करीब एक-एक करोड़ की धनराशि व्यय होगी। इसके लिए दो ग्राम पंचायतों में एक-एक एकड़ की भूमि की तलाश करने का निर्दे...