प्रयागराज, फरवरी 6 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ में देश के कई मंदिरों के जागृत विग्रह आने के बाद अब पहली बार झारखंड बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग का प्रतीक भी लाया गया है। यह शिवलिंग मेला क्षेत्र के गंगोली शिवाला मार्ग स्थित काली मछली वाले दीपू पंडा के शिविर में लाया गया है। शिवलिंग के साथ 10 फरवरी को तीर्थ पुरोहित और कल्पवासी शोभायात्रा निकालेंगे, जो पूरे मेला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए संगम तट पहुंचेगी और शिवरलिंग को स्नान कराया जाएगा। इसमें प्रयागवाल सभा व देवघर के पंडा और धर्म रक्षिणी सभा के साथ तमाम लोग मौजूद रहेंगे। तीर्थ पुरोहित दीपू मिश्र ने बताया कि यह शिवलिंग पहली बार आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...