हरदोई, जून 4 -- हरदोई। बारिश से पहले नालों की तलहटी तक सफाई नहीं होने से एक बार फिर आने वाले समय में गलियां तालाब बनेगी। जेल रोड पर सड़क किनारे नाले का पानी फुटपाथ पर भरने लगा है। लेकिन जिम्मेदार इससे अनजान हैं। पहली बारिश में ही जगह जगह नगर पालिका क्षेत्र व आसपास के मोहल्लों में जलभराव हुआ। इसने नाला सफाई को लेकर हो रहे दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार रात हुई बारिश ने मानसून आने का एहसास कराया। इससे गरमी का असर तो कम हो गया लेकिन जलभराव आफत बनकर सामने आया। मेडिकल कालेज परिसर में भी कुछ स्थानों पर बारिश का पानी सुबह तक भरा रहा। नगर पालिका परिसर में भी रोड किनारे पानी भर गया। नघेटा रोड पर भी नाली उफनाई तो पानी फुटपाथ पर जमा हो गया। इसी तरह आजाद नगर, प्रगति नगर, आशानगर, राधानगर, खगेश्वरपुरवा, रद्धेपुरवा, गरीबपुरवा, सुगरमिल कालोनी आदि शह...