गंगापार, जून 20 -- महाकुंभ मेले के लिए बनाई गई सिकंदरा दांदूपुर रोड पर जगह जगह पानी भर जाने से पहली बारिश में ही सड़क तालाब बन गयी। बता दें की सरकार द्वारा महाकुंभ के लिए पुरे प्रयागराज में सड़कों का जाल बिछाया गया था। इसी में झूंसी से सिकंदरा व बहरिया होते हुए सीधे प्रतापगढ़ को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कराया गया था। लेकिन पहली बारिश में ही सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया है। बहरिया पुराने चौराहे पर सड़क पर तलाब की तरह पानी भर गया है। नाली न बनने से गांव व बरसात का पूरा पानी सड़क पर भर जाता है जिसे लोगो की आने जाने में फजीहत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...