सिमडेगा, जुलाई 23 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय से ठेठईटांगर पंडरीपानी तक बना पीडब्ल्यूडी सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई। इस सड़क में इन दिनों गड्ढे की भरमार है। जो जानलेवा बन गई है। प्रखंवासियों ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमित्ता बरते जाने के कारण इस सड़क का निर्माण एकदम ही घटिया बनाया गया। सड़क घटिया बनने के कारण इन दिनों सड़कजर्जर होना शुरु हो गया है। वहीं संवेदक द्वारा सड़क के दोनों ओर फलेंक में मोरम भी नहीं डाला गया है। जिससे सड़क के दोनों ओर दो फ़ीट तक गहरा गड्ढ़ा हो गया है। जिसके कारण चालकों को काफा परेशानी हो रही है। खासकर साईकिल से स्कूल जाने वाले छात्रों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। कई छात्र जर्जर सड़क के कारण आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। खराब सड़क के कारण एक यात्री बस भी पलटने से ...